VLC Media Player Shortcut Key
अगर हम बात करे की विंडोज के लिए सबसे अच्छा या सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मीडिया प्लेयर कौन सा है, जो नाम सबसे पहले दिमाग़ मे आता है वो है VLC मीडिया प्लेयर इसका मुख्य कारण यह भी है की जब डिफ़ॉल्ट मीडिया प्लेयर विभिन्न वीडियो चलाने मे असफल रहा जिसमे कुछ अलग प्रारूप(Formats) होते थे जैसे -AVI, FLV, MP4 , 3GP इत्यादि , लेकिन शुरू से ही VLC वहां था जो लगभग सभी प्रारूप(Formats) मे चल जाता है ! यही मुख्य कारण है लोग VLC को इतना ज्यादा इस्तेमाल करते है इसके अलावा इसमें बहुत सारी विशेषताएं है जो इसे अलग बनाता है !चूँकि हम में से ज्यादातर लोग VLC का प्रयोग करते है इसलिए इसको आसान बनाने के लिए और आपके मूवी के अनुभव को बेहतर करने के लिए हम कुछ VLC कीबोर्ड शॉर्टकट लाये है जो आप मूवी देखते समय इस्तेमाल कर सकते है, तो चलिए देखते है
VLC Shortcut keys
1. Press "F"- जब आप VLC मे कोई मूवी चलाते है और अगर वह छोटी विंडो में ओपन हो तो, F दबा कर उसको फुल स्क्रीन मोड में चला सकते है, वह भी सरल तरीके से
2.Press "A"- पहलू अनुपात(Aspect Ratio) को बदलने के लिए A दबाएं VLC में पहलू अनुपात वीडियो चलाने वाली स्क्रीन की चौड़ाई और ऊंचाई का अनुपात(Ratio) है कई बार अपने देखा होगा की वीडियो तो फुल स्क्रीन मोड में प्ले हो जाती है लेकिन ऊपर और नीचे या फिर लेफ्ट-राइट साइड में ब्लैक कलर की पट्टी दिखाई देती है,प्रेस A के जरिये आप उसको ठीक कर सकते है
3.Press "Space"- यदि आप एक वीडियो या मूवी देख रहे है और अचानक आपको कोई काम करना पड़ जाये ओर आप किसी भी दृश्ये को मिस नहीं करना चाहते तो space बटन दबा कर आप उस वीडियो को रोक सकते है,फिर से शुरू करने के लिए भी space बटन दबाएं
4.Press "S"- यदि आप प्लेबैक को रोकना चाहते हैं लेकिन VLC को बंद नहीं करना चाहते हैं, तो बस "S" दबाएं और प्लेबैक बंद कर दिया जाएगा
5.Press -/+ यदि आप वीडियो की गति को तेज़ या धीमा करना चाहते है तो "-/+" दबाएं, अगर वीडियो को धीमा करना है तो "-"(माइनस साइन) दबाएं और अगर आप वीडियो को तेज़ करना चाहते है तो "+" (प्लस साइन) दबाएं
6.Press "M"- अगर आप एक मूवी या गाने देख रहे हो ओर तभी अचानक आपका फ़ोन बज जाये और आपको वो सीन मिस नहीं करना है तो आप "M" दबाएं इससे आपकी वीडियो Mute हो जाएगी
7.Press "T"- कितना
समय शेष रहे गया है वीडियो समाप्त होने में या फिर वीडियो कितनी लंबी है ये
सभी डिटेल्स आप "T" को दबा कर देख सकते है, यह वीडियो के ऊपरी दाएं कोने में शो होगा
8..Press "Ctrl+E"- अगर आप
VLC में खुद से ऑडियो/वीडियो एडजस्ट करना चाहते है तो बस "Ctrl+E" को
दबाएं, ऑडियो/वीडियो सेटिंग्स आपके सामने खुल जाएगी
अगले(Next) गाने या वीडियो के लिए "N" दबाएं और पिछले(Previous) गाने या वीडियो के लिए "P" दबाएं
VLC Media Player Shortcut Key |
ऊपर दिए गए कीबोर्ड शॉर्टकट के अलावा कुछ और कीबोर्ड शॉर्टकट भी है जो नीचे दिए गए है :-
- Shift + Right Arrow - वीडियो को 3 सेकण्ड्स आगे करने के लिए
- Shift + Left Arrow - वीडियो को 3 सेकण्ड्स पीछे करने के लिए
- Ctrl + Right Arrow - वीडियो को 1 मिनट आगे बढ़ाने के लिए
- Ctrl + Left Arrow - वीडियो को 1 मिनट पीछे करने के लिए
- Alt + Right Arrow - वीडियो को 10 सेकण्ड्स आगे बढ़ाने के लिए
- Alt + Left Arrow - वीडियो को 10 सेकण्ड्स पीछे करने के लिए
- Alt + M - मीडिया मेनू खोलने के लिए
- Alt + L - प्लेबैक मेनू खोलने के लिए
- Alt + S - Subtitle मेनू खोलने के लिए
- Alt + O - टूल्स मेनू खोलने के लिए
- Alt + I - View मेनू खोलने के लिए
- Alt + A - ऑडियो मेनू खोलने के लिए
- Alt + H - हेल्प मेनू खोलने के लिए
- Alt + V - वीडियो मेनू खोलने के लिए
- Ctrl + Q - VLC को बंद करने के लिए
- Ctrl + Up Arrow - आवाज ज्यादा करने के लिए
- Ctrl + Down Arrow - आवाज़ कम करने के लिए
- Shift + F - स्क्रीनशॉट लेने के लिए
No comments:
Post a Comment