Difference Between Update And Upgrade
Update और Upgrade ये दोनों ही शब्द आपने काफी बार सुने होंगे आमतौर पर सॉफ्टवेयर, ऐप्प या ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव करने के लिए Update और Upgrade काम मे आते है। तो आज हम इसी बारे में चर्चा करेंगे की इन दोनों में क्या फर्क है।
इस डिजिटल की दुनिया में ऐसी बहुत सी चीज़े है जो हमे भ्रमित करती है हम कंफ्यूज हो जाते है जैसे की Update और Upgrade के बीच अंतर करना। कई बार हमे अपने कंप्यूटर को Update करने की आवश्यकता होती है और कई बार Upgrade करने की आवश्यकता होती है। Update और Upgrade दोनों ही अपना काम अलग अलग तरीके से करते है तो आइए जानते है दोनों के बीच में मुख्य अंतर।
Update
आमतौर पर देखा जाये तो Update हमे Upgrade की तुलना में अधिक मिलता है इसका मतलब Update ज्यादा किया जाता है और Upgrade कम। Update में सॉफ्टवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम में परिवर्तन करना शामिल है हालांकि Update के जरिये आप अपने सिस्टम की मूल संरचना को नहीं बदल सकते जैसे आपके कंप्यूटर या स्मार्टफोन में ज्यादातर बदलाव नए ड्राइव्स, बग फिक्स या फिर कोई अतिरिक्त ऐप्प आपके स्मार्टफोन में आ जाता है आपने नोटिस किआ होगा Update के बाद कई बार कोई न्यू एप्लीकेशन आपके फ़ोन में आ जाती है हालांकि ये सब फ़ोन में नहीं होता है।
Update आकार में अधिक छोटे होते है Update करने में ज्यादा समय नहीं लगता है। Update का साइज अलग अलग हो सकता है देखा जाए तो Update MB में ही होता है, Update को आपके डिवाइस पर Install करने के लिए कम समय चाहिए, जबकि Upgrade में घंटो लग सकते है।
Update आकार में अधिक छोटे होते है Update करने में ज्यादा समय नहीं लगता है। Update का साइज अलग अलग हो सकता है देखा जाए तो Update MB में ही होता है, Update को आपके डिवाइस पर Install करने के लिए कम समय चाहिए, जबकि Upgrade में घंटो लग सकते है।
Difference Between Update And Upgrade Software |
Upgrade
Upgrade में भी Update की ही तरह सॉफ्टवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव या कहे सकते है सुधार लाता है लेकिन Upgrade के जरिये किसी भी सॉफ्टवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम की मूल संरचना बदल जाती है।
उदहारण के लिए यदि आप विंडोज 7 से विंडोज 10 में स्विच करते है , तो इसे Upgrade कहा जायेगा, इसी प्रकार अगर आप उबंटू(Ubuntu) 16.04 से 17.04 में स्विच करते है तो ये भी Upgrade में आता है। ऐप्प के साथ भी यही होता है जैसे आपने Adobe photoshop CS5 को Upgrade किया तो वो Adobe photoshop CS6 में Upgrade हो जाएगा।
Upgrade में आपको वो चीज़े मिलती है जो आपको पुराने version में नहीं मिलती एक तरह से ये एक नया Upgraded सॉफ्टवेयर या ऐप्प बन जाता है। इसकी मूल संरचना बदल जाती है जबकि Update में ऐसा नहीं होता है, इसके आलावा Upgrade का आकार आमतौर पर बड़ा होता है जिसको Install होने में ज्यादा समय लग सकता है।
अच्छे से समझने के लिए पूरे आर्टिकल को हम 3 पॉइंट्स में बांट देते है-
Upgrade में आपको वो चीज़े मिलती है जो आपको पुराने version में नहीं मिलती एक तरह से ये एक नया Upgraded सॉफ्टवेयर या ऐप्प बन जाता है। इसकी मूल संरचना बदल जाती है जबकि Update में ऐसा नहीं होता है, इसके आलावा Upgrade का आकार आमतौर पर बड़ा होता है जिसको Install होने में ज्यादा समय लग सकता है।
अच्छे से समझने के लिए पूरे आर्टिकल को हम 3 पॉइंट्स में बांट देते है-
- Update अक्सर मुफ्त होता है क्योकि आमतौर पर इनकी कीमत आपसे सॉफ्टवेयर, मोबाइल या कंप्यूटर खरीदते समय ही वसूल ली जाती है लेकिन Upgrade के दौरान आपसे पैसे लिए जा सकते है।
- Update की तुलना में Upgrade Size में बड़े ओर जटिल होते है जबकि इसको Install करने में काफी समय लगता है जबकि Update करने में इतना समय नहीं लगता।
- Update में अक्सर Bug Fix , Security Patch , New Features इत्यादि शामिल है और Upgrade के समय सॉफ्टवेयर में महत्वपूर्ण और पर्याप्त परिवर्तन होते है। Upgrade Version संख्या में महत्वपूर्ण बदलाव करता है , जैसे एंड्राइड 6.0 से एंड्राइड 7.0 या विंडोज 7 से विंडोज 10
अब शायद आपको समझ आ गया होगा की Update और Upgrade में क्या फर्क होता है।
No comments:
Post a Comment