Internet "Black World" What Is Surface Web, Deep Web And Dark Web
हम सभी लोग इंटरनेट का प्रयोग करते है और आगे भी करते रहेंगे इसका प्रयोग बढ़ता ही जाएगा कम नहीं होगा लेकिन, क्या आप जानते है... ?? इंटरनेट की दुनिया कितनी विशाल है। असल में, हम केवल इंटरनेट का 4% भाग ही इस्तेमाल करते है, हे न चौकाने वाली बात। बाकि के भाग को तीन हिस्सों में रखा गया है जिसे हम नीचे लिखे हुए नामो से बुलाते है-- Surface Web
- Deep Web
- Dark Web
क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है की इंटरनेट कितना विशाल है, देखा जाए तो इंटरनेट पर लगभग 1 बिलियन से भी ज्यादा वेबसाइट मौजूद है और हर दिन हज़ारो नई साइट लॉन्च होती रहती है, अरबों वेबसाइट होने के बावजूद भी ये 4% हिस्सा भरा नहीं है।
इंटरनेट जिसे हम Surface Web कहते है उसका केवल 4% हिस्सा ही इस्तेमाल करते है बाकी 96% Deep Web और Dark Web में आता है और अगर हमे इसका इस्तेमाल करना है तो हमे Advanced Tools की आवश्यकता पड़ेगी। तो चलिए जानते है इंटरनेट की काली दुनिया के बारे में
इंटरनेट जिसे हम Surface Web कहते है उसका केवल 4% हिस्सा ही इस्तेमाल करते है बाकी 96% Deep Web और Dark Web में आता है और अगर हमे इसका इस्तेमाल करना है तो हमे Advanced Tools की आवश्यकता पड़ेगी। तो चलिए जानते है इंटरनेट की काली दुनिया के बारे में
Surface Web
Surface Web जिसे हम Visible Web भी कहते है ये WWW( World Wide Web) का ऐसा हिस्सा है जो सभी लोगो के लिए आसानी से उपलब्ध है जिसे हम इस्तेमाल करते है जैसे गूगल, बिंग, फेसबुक,याहू ऐसी कोई भी चीज़ जिसे हम आसानी से चला सके ये सारी वेबसाइट Surface Web में ही आती है ये नार्मल इंटरनेट है जो सबके लिए उपलब्ध है
जितनी भी चीज़े वेबसाइट या वेब पेज Index होते है गूगल में वो Surface Web में आते है। एक बात और Surface Web की सभी Website हम Deep और Dark Web में चला सकते है लेकिन Deep और Dark Web की Website हम Surface Web में नहीं चला सकते।
Deep Web
Deep Web जिसको Invisible और Hidden Web भी कहा जाता है। Deep Web के अंतर्गत वह सभी पेज या वेबसाइट आती है जिन्हे सर्च इंजन पर सर्च नहीं कर पाते लेकिन यह चीज़े वहां होती है। इसको सभी लोग Access नहीं कर सकते जैसे की आर्मी, पुलिस , बैंक , साइंटिफिक रिसर्च, CBI इत्यादि इन सभी के वेब पेज या वेबसाइट हम Access नहीं कर सकते जब तक हमारे पास इसका ID पासवर्ड न हो। कोई भी ऐसा डाटा या नेटवर्क जो गुप्त या निजी हो हम उसे बिना Admin के मर्ज़ी से नहीं देख सकते।
जैसे की अगर आप किसी बैंक की details देखने की कोशिश करेंगे तो आप नहीं देख सकते जब तक की आपको ID पासवर्ड न पता हो या फिर आप उसके Admin न हो। तो कहना का मतलब यही है की चीज़े हमारे सामने होने के बावजूद भी हमे नज़र नहीं आती क्योकि कोई भी सर्च इंजन इन Sites या Web Pages को Index ही नहीं करता है, बस कुछ Specific लोग ही इसको Access कर सकते है।
देखा जाए तो Deep Web कानून के दायरे में रहकर ही काम करता है इसको हम Protection वेब भी कहे सकते है क्योकि वेबसाइट या वेब पेज को Protect करता है।
जैसे की अगर आप किसी बैंक की details देखने की कोशिश करेंगे तो आप नहीं देख सकते जब तक की आपको ID पासवर्ड न पता हो या फिर आप उसके Admin न हो। तो कहना का मतलब यही है की चीज़े हमारे सामने होने के बावजूद भी हमे नज़र नहीं आती क्योकि कोई भी सर्च इंजन इन Sites या Web Pages को Index ही नहीं करता है, बस कुछ Specific लोग ही इसको Access कर सकते है।
देखा जाए तो Deep Web कानून के दायरे में रहकर ही काम करता है इसको हम Protection वेब भी कहे सकते है क्योकि वेबसाइट या वेब पेज को Protect करता है।
Dark Web
कुछ सालो पहले तक Deep Web और Dark Web को एक ही समझा जाता था लेकिन गैरकानूनी गतिविधियो के बढ़ने से इन्हे 2 भागो में बांट दिए गया। Dark Web जो है वो Deep Web का ही एक हिस्सा है। Deep Web के उलट Dark Web में सभी गैरकानूनी गतिविधियां होती है।
चेतावनी - यह पोस्ट सिर्फ समझाने के मकसद से लिखा जा रहा है Dark Web पूरी तरह से गैरकानूनी है अगर कोई भी इसका इस्तेमाल करता है तो वो इसका जिम्मेदार खुद होगा।
Internet World What Is Surface Web, Deep Web And Dark Web |
Dark Web को हम इस तरह समझ सकते है जैसे की हम अपने मोबाइल को Root करते है उस पर अपना पूरा कंट्रोल कर लेते है ठीक उसी तरह Dark Web में लोग इंटरनेट की ओर गहराई में चले जाते है और इसके जरिये Illegal काम करते है। इसलिए इसको इंटरनेट की "काली दुनिया" भी कहते है। Dark Web को हम सामान्य सर्च इंजन पर Access नहीं कर सकते है इसके लिए हमे एक स्पेशल ब्राउज़र की आवश्यकता होगी जिसे हम TOR(The Onion Router) या फिर Tor Browser भी कहते है इसकी मदद से आप अपना IP Address छुपा सकते है। आपको लग रहा होगा ये सब VPN से भी कर सकते है लेकिन ये VPN से अलग है।
TOR आपको Orot नाम से गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएगा लेकिन सिर्फ इससे बात नहीं बनने वाली आपको एक Proxy Server की भी जरूरत होगी जिसका नाम Orfox है ये भी आपको गूगल प्ले स्टोर में आसानी से मिल जाएगा मोबाइल को Root करना या Dark Web को देखना Illegal नहीं है लेकिन आप उसका कैसे इस्तेमाल करते है सब उस पर निर्भर करता है।
Dark Web को इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है पकडे जाने पर सीधा जेल हो सकती है। अब हम देखते है कौन सी गैरकानूनी गतिविधियाँ होती है - आतंकवादी गतिविधियाँ, ड्रग्स, हथियार आदि का व्यापार, पोर्नोग्राफी, फ्रॉड सर्विस इत्यादि ऐसी हजारों चीज़े है जो Illegal है लेकिन Dark Web में वो फिर भी की जाती है।
अब आपको शायद इन तीनो में फर्क समझ आ गया होगा।
No comments:
Post a Comment