WordPress vs HTML
क्या आप अपनी खुद की Website बनाने का सोच रहे है जो आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में मदद करे। इन दिनों हमारे पास ऐसी Website बनाने के लिए बहुत सारे विकल्प है लेकिन जो दो नाम सबसे पहले हमारे दिमाग में आते है जिसके जरिए हम अपनी Website बना सकते है वो है WordPress और HTMLलेकिन कई बार लोग इन दोनों में कंफ्यूज हो जाते है की WordPress बेहतर है या HTML बेहतर है तो आज हम इस लेख में जानेगे की WordPress और HTML क्या है.. ? दोनों में क्या बेहतर है और हमे इनमे से किसका इस्तेमाल करना चाहिए।
WordPress
WordPress एक मुफ्त CMS (Content Management System) है जो आपको इसकी संरचना के आधार पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाने की अनुमति देता है। WordPress का Interface काफी User Friendly होता है जिसको इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसमें काफी सारे फीचर्स होते है जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को एक प्रोफेशनल लुक देते है।
HTML
HTML (Hyper Text Markup Language) यह एक Programming Code Language है जो आपको किसी पेज पर जानकारी प्रदर्शित(Display) करने की अनुमति देता है। आमतौर पर आपको अपने व्यवसाय के लिए एक HTML वेबसाइट बनाने के लिए वेब डेवलपर की आवश्यकता होती है। वे आपकी वेबसाइट बनाने के लिए HTML, CSS, JavaScript, और कुछ अन्य तकनीकों का उपयोग करता है इसके अलावा अगर आपको कोडिंग में दिलचस्पी है और आप इसको सीखना चाहते है तो आप भी इसको सीख सकते है ज्यादा मुश्किल नहीं है और खुद से अपनी पसंद की वेबसाइट बना सकते है।
अब बात करते है WordPress और HTML में क्या फर्क है और दोनों में से क्या बेहतर है।
Updates
WordPress में अपडेट करना काफी आसान होता है बस आपको WordPress वेबसाइट पर लॉग इन करना होता है। इसका इंटरफ़ेस काफी आसान होता है जिससे की यूजर को कोई भी चीज़ अपडेट करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है।
वही अगर दूसरी तरफ देखे तो अगर आप HTML/CSS के बारे में नहीं जानते या अपने अभी सीखना शुरू किया है तो अपडेट करना बहुत मुश्किल हो सकता है। आपको नए पेज को जोड़ना या फिर कोई पुराना Content अपडेट या कोई फोटो और वीडियो अपलोड करना ऐसे छोटे छोटे कामो के लिए भी आपको एक वेब डेवलपर की आवश्यकता पड़ेगी।
Theme Or Templates
केवल WordPress फाइल को Theme कहा जाता है। WordPress पर आपको हजारो Theme मिलेगी इन सभी Theme को एक Database में Store किया जाता है और एक साथ जुड़े होते है, ताकि आप सरल तरीके काफी सारी Theme एक साथ देख सके।
HTML तकनीक पर आधारित डिज़ाइन को टेम्पलेट कहा जाता है और इसे किसी भी HTML Editor में Edit कर सकते है। HTML टेम्पलेट्स को WordPress में इंस्टॉल नहीं किया जा सकता है क्योकि इसकी संरचना में WordPress CMS (Content Management System) नहीं है।
SEO Friendly
कोई वेबसाइट SEO Friendly है या नहीं इसे देखने के लिए हमे उस वेबसाइट की Layout और Plug-In को देखना होता है
WordPress की बात की जाए तो यहाँ पर Layout और Plug-In करना काफी आसान है Layout मतलब जो वेबसाइट का Structure होता है उसको कहते है की वेबसाइट कैसी दिख रही है और Plug-In जैसे Follow, Google search, Pages, Logo, Translation, Profile आदि इनको अपनी वेबसाइट पर Add करना आसान होता है।
वही HTML में Layout और Plug-In करना काफी मुश्किल होता है इसमें हमे सब कुछ खुद से करना पड़ता है। इसका मतलब ये नहीं है की यह SEO Friendly नहीं है बस इसमें हमे सभी कोडिंग खुद से करनी पड़ती है जिसके लिए हमे वेब डेवलपर की जरूरत पड़ती है या फिर खुद एक्सपर्ट बनना पड़ेगा।
Time And Cost
WordPress में Time और Cost कम लगती है। WordPress पर वेबसाइट बनाने में आपको ज़्यादा समय नहीं लगता है अगर आप किसी से वेबसाइट बनवाते हो तो वो आपको ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 दिन में बना कर दे देगा और इसकी Cost भी कम आएगी।
वही अगर हम बात करे HTML की तो यहाँ पर Time और Cost दोनों ज्यादा लगता है। HTML में वेबसाइट बनाने में 10-15 दिन भी लग सकते है ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कैसी वेबसाइट बनवानी है उसी हिसाब से आपकी Cost भी आती है। लेकिन चाहे आप Basic वेबसाइट बनवाएं या फिर Advanced HTML में Time और Cost दोनों ज्यादा ही आती है।
वही अगर हम बात करे HTML की तो यहाँ पर Time और Cost दोनों ज्यादा लगता है। HTML में वेबसाइट बनाने में 10-15 दिन भी लग सकते है ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कैसी वेबसाइट बनवानी है उसी हिसाब से आपकी Cost भी आती है। लेकिन चाहे आप Basic वेबसाइट बनवाएं या फिर Advanced HTML में Time और Cost दोनों ज्यादा ही आती है।
Security
WordPress खुद अपनी Security के ऊपर काम करता है। सारा कंट्रोल WordPress के हाथ में होता है।
लेकिन HTML में ऐसा नहीं होता यहाँ पर वेबसाइट की Security के ऊपर आपको खुद काम करना पड़ता है।
जैसा की आपने देखा की HTML में हमे सभी चीज़े खुद से करनी पड़ती है जो की एक नार्मल इंसान के लिए मुश्किल होगा जिसने अभी कोडिंग सीखना शुरू किया होगा और दूसरी तरफ WordPress जहा पर सब कुछ काफी आसान है HTML की तुलना में। हमने आपको HTML और WordPress में अंतर बता दिया लेकिन आपके लिए कौनसी सही है चलिए उस पर भी नज़र डालते है।
अगर आपको एक Simple या Basic वेबसाइट बनानी है तो आप WordPress का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन अगर आपके दिमाग में कोई Idea है जैसे मन लीजिये आपको एक बहुत बड़ी E-Commerce वेबसाइट बनानी है तो आप Hardcore कोडिंग यानि HTML का प्रयोग कर सकते है।
अगर आप WordPress में वेबसाइट पर काफी ज्यादा Plug -In का प्रयोग कर रहे हो और आपकी वेबसाइट थोड़ी बड़ी है, तो आपकी वेबसाइट Heavy हो सकती है जिस कारण वो थोड़ी धीमी हो सकती है।
अगर आपको काफी सारे Plug -In का प्रयोग करना है तो आप HTML में वेबसाइट बना सकते है क्योकि यहाँ पर आप अपने Plug-In के साइज को अपने हिसाब से Adjust कर सकते है।
अगर आपको कोडिंग में दिलचस्पी है और आप उसको सीख रहे है तो HTML आपके लिए बेस्ट है। HTML की कोडिंग सीखने से ये लाभ होता है की अगर आप WordPress पर भी काम कर रहे है तो वहा पर Customize का ऑप्शन आता है। तो ये सब आप तभी ककर सकते है अगर आपको कोडिंग आती होगी।
आशा करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की HTML और WordPress में क्या अंतर है और आपके लिए क्या बेहतर है।
WordPress vs HTML Which One Is Better...?? |
HTML or WordPress... ??? Which One Is Better
जैसा की आपने देखा की HTML में हमे सभी चीज़े खुद से करनी पड़ती है जो की एक नार्मल इंसान के लिए मुश्किल होगा जिसने अभी कोडिंग सीखना शुरू किया होगा और दूसरी तरफ WordPress जहा पर सब कुछ काफी आसान है HTML की तुलना में। हमने आपको HTML और WordPress में अंतर बता दिया लेकिन आपके लिए कौनसी सही है चलिए उस पर भी नज़र डालते है।अगर आपको एक Simple या Basic वेबसाइट बनानी है तो आप WordPress का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन अगर आपके दिमाग में कोई Idea है जैसे मन लीजिये आपको एक बहुत बड़ी E-Commerce वेबसाइट बनानी है तो आप Hardcore कोडिंग यानि HTML का प्रयोग कर सकते है।
अगर आप WordPress में वेबसाइट पर काफी ज्यादा Plug -In का प्रयोग कर रहे हो और आपकी वेबसाइट थोड़ी बड़ी है, तो आपकी वेबसाइट Heavy हो सकती है जिस कारण वो थोड़ी धीमी हो सकती है।
अगर आपको काफी सारे Plug -In का प्रयोग करना है तो आप HTML में वेबसाइट बना सकते है क्योकि यहाँ पर आप अपने Plug-In के साइज को अपने हिसाब से Adjust कर सकते है।
अगर आपको कोडिंग में दिलचस्पी है और आप उसको सीख रहे है तो HTML आपके लिए बेस्ट है। HTML की कोडिंग सीखने से ये लाभ होता है की अगर आप WordPress पर भी काम कर रहे है तो वहा पर Customize का ऑप्शन आता है। तो ये सब आप तभी ककर सकते है अगर आपको कोडिंग आती होगी।
आशा करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की HTML और WordPress में क्या अंतर है और आपके लिए क्या बेहतर है।
No comments:
Post a Comment