Internet ki Khoj Hindi Me

Translate

Breaking

Friday, September 14, 2018

How To Send Large File From Android Device

How To Send Large File From Android Device


लगभग 2.7बिलियन(2700 करोड़) स्मार्टफोन यूजर है दुनिया मे जिसमे से लगभग 2.3बिलियन (2300 करोड़) एंड्रॉइड(Android) यूजर है 
एंड्रॉइड फोन हमारे काम के जीवन में एक बड़ी भूमिका निभाते आ रहे है लेकिन कभी कभी हम उस फ़ोन से वो नहीं कर पाते जो हम चाहते है उदहारण के लिए बड़ी फाइलों(Large Files) को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करना अगर आपके पास अपने फोन पर कुछ है जो 1 जीबी है या यहां तक ​​कि केवल सौ मेगाबाइट(100 MB) है, तो यह ईमेल के लिए पहले से ही बहुत बड़ा है। ऐसे मे सवाल ये आता है की बड़ी फाइलों को कैसे ट्रांसफर करे ओर वह सुरक्षित भी हो
आज हम आपको कुछ शानदार ऐप्स दिखाएंगे जो आपको अपने एंड्रॉइड डिवाइस से अपनी बड़ी फाइलें भेजने में मदद करेंगे।


1. We Transfer

File Transfer,Android
File Transfer

यह एक बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है आप चाहें तो इसका Web Version भी इस्तेमाल कर सकते है सबसे अच्छी बात ये है की ये सुरक्षित है आपका डाटा या फाइल कही भी लीक नहीं होगी !
इसको इस्तेमाल करना काफी आसान है आप चाहे तो इसका Paid Version भी इस्तेमाल कर सकते है Paid Version मे आप 20GB और फ्री मे आप 2GB तक की फाइल ट्रांसफर कर सकते है तो देर किस बात की नीचे दिए हुए डाउनलोड बटन पर क्लिक कीजिये !



2. Send Anywhere


इसमें भी आप बड़ी फाइल भेज सकते है इसकी ख़ास बात यह हे की इसको ऑफलाइन भी इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन We Transfer के साथ ऐसा नहीं था इसके Paid Version में आप 50GB तक की फाइल भेज सकते है जो की We Transfer से ज्यादा है
Send Anywhere को हम एक तरह से Shareit और We Transfer का मिश्रण कहे सकते है अगर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से फाइल भेजना चाहते है तो इस ऐप्प का इस्तेमाल कर सकते है !

Google Drive


गूगल ड्राइव का प्रयोग तो सभी करते है लेकिन शायद ही ये आपको पता हो की गूगल ड्राइव से हम 10GB जितनी बड़ी फाइल को आराम से सामने वाले के गूगल ड्राइव मे भेज सकते है कैसे चलिए जानते है !
मोबाइल :-
स्टेप 1:- सबसे पहले जो फाइल आपको ट्रांसफर करनी है उसको अपने गूगल ड्राइव में अपलोड कर ले 

स्टेप 2 :-  गूगल ड्राइव को ओपन करे अपलोड की हुई फाइल के राइट साइड में  3 Vertical Dots  दिख रहे होंगे उस पर क्लिक कीजिये 

स्टेप 3 :- Link Sharing ऑप्शन को ऑन कीजिये उसके बाद  ठीक उसके ऊपर ही Add People का ऑप्शन आ रहा होगा वहा क्लिक कीजिये 

स्टेप 4 :-  जिसको फाइल ट्रांसफर करनी है उसकी Gmail ID डालिये और भेज दीजिये


इसके अलावा अगर आप डेस्कटॉप से भेजना चहाते है तो 

स्टेप 1 और स्टेप 4 मे कोई बदलाव नहीं है 

स्टेप 2:- मे जो फाइल आपको ट्रांसफर करनी है उस पर राइट क्लिक(Right Click) करना होगा

स्टेप 3:- राइट क्लिक के बाद आपको वहा Get Shareable Link पर क्लिक करना है इसके बाद दुबारा से फाइल पर राइट क्लिक कर Share पर क्लिक कर दीजिये !

आप अपने हिसाब से तीनो मे से किसी भी एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते है जो आपके लिए अनुकूल हो ! कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करे




  














No comments:

Post a Comment