Internet ki Khoj Hindi Me

Translate

Breaking

Tuesday, September 11, 2018

Differnce Between Worm, Trojan and Virus In Hindi


Differnce Between Worm, Trojan and Virus In Hindi


इन तीनो के बीच अंतर जानने से पहले हमे Malware के बारे में जानना होगा  Malicious Software (दोषपूण सॉफ्टवेयर) को Malware के रूप मे जाना जाता है इस सॉफ्टवेयर का मकसद है आपके computer मे जाकर सब कुछ तहस नहस कर देना  कुछ लोग किसी भी प्रकार के Malware Attack को "Computer Virus" का नाम दे देते है जो की सही नहीं है, जिसको आप Virus समझ रहे है वह Worm या Trojan भी हो सकता है क्योकि  ये तीनो ही Malware के प्रकार(Types) है ! ये तीनो ही एक दूसरे से अलग है,ये अलग तरह से फैलते है तो चलिए समझते है तीनो के बारे मे 


VIRUS 

जिस तरह जैविक वायरस(Biological Virus)  हमारी जीवित कोशिकाओं(Cells) को संक्रमित करता है तेज़ी से फैलता है और नुकसान पहुचंता है ठीक उसी तरह कंप्यूटर वायरस हमारे Computer मे बहुत तेज़ी से फैलता है, ज्यादातर मामलों में यह आपके सिस्टम पर मौजूदा .exe फ़ाइलों में जुड़ता है, इसलिए जब भी आप उस फाइल को Run करेंगे तो वायरस अपना काम शुरू कर देगा कुछ प्रकार के वायरस अन्य प्रकार की फाइलों को भी संक्रमित कर सकते हैं, जैसे वर्ड(Word) या एक्सेल(Excel) दस्तावेज़ों में, इन सब के अलावा Email Attachment,Network File Share और किसी ओर का Pendrive लगाना जिसके Computer मे पहले से Virus हो उससे भी वायरस फैलता है
कुछ मामलों में, वे मौजूदा प्रोग्राम फ़ाइलों को अपने आप से जोड़ लेते है जिस कारण से वायरस ओर ज़्यादा शक्तिशाली हो जाता है ओर तेज़ी से फैलने लगता है जिसके कारण आपकी File, Harddisk यहाँ तक की पूरा System भी Corrupt हो सकता है !


Computer Virus, what is virus, worm, trojan
Computer Virus


Types of Virus:-

Boot Sector Virus:- इस तरह का वायरस आपके Harddisk के Boot sector मे होता है जिस कारण ये आपके system को on करने मे प्रॉब्लम देता है इस वायरस को निकाल पाना मुश्किल होता है आपको Harddisk format करनी पड़ती है

Macro Virus:- यह वायरस मुख्य रूप से किसी विशेष तरह की फाइल मे होता है जैसे की Microsoft के Word Document फाइल मे

Overwrite Virus:- जैसे की इसके नाम से ही समझ आ रहा है ये आपकी फाइल पर अपने वायरस को Overwrite कर देता हे जिस कारण अगर आपको वायरस Delete करना है तो आपको अपनी वो फाइल ही Delete करनी पड़ती है जिससे उस Infected फाइल का डाटा भी loss हो जाता है


File Infection Virus:- ये आपकी files के साथ attach हो जाता है जैसे की .com or .exe files इसके अलावा अगर आपको ये डॉट(.sys .ovl .prg and .mnu) वाली फाइल दिखे तो समझ जाना की वायरस है


WORM


Worm एक फोटोकॉपी(Photocopy) मशीन के जैसा होता है जो अपनी खुद की Copies तैयार करता है और फैलता चला जाता है इसको कंप्यूटर में फैलने के लिए फाइल की आवश्यकता नहीं होती ये Network के जरिये ही अपने आप को फैला लेता है जैसे की virus को एक फाइल चाहिए होती है खुद को फैलाने के लिए परंतु worm की इसकी आवश्यकता नहीं होती ! कुछ Worm जैसे की Mydoom Worm कंप्यूटर की एड्रेस बुक(Address Book) में हर पते(Address) पर स्वयं की Copies ईमेल(E-Mail) कर देते है ।
Blaster और Sasser Worms सबसे खतरनाक और तेज़ फैलने वाले Worm है यह नेटवर्क सेवाओं में कमजोरियों का फायदा उठाते हैं। फ़ाइलों को ईमेल करने के बजाय, वे नेटवर्क पर यात्रा करते हैं और अनचाहे सिस्टम को संक्रमित(Infected) करते हैं यह अपने folder या file के नाम ऐसे रखते है की आपको पता ही नहीं चलेगा की ये worm है

Types of Worms :-

E-mail Worms :- यह Worm E-Mail के जरिये एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में फैलता है

File Sharing Worms :- यह Worm आपके कंप्यूटर में folder या file के नाम से save हो जाते है ओर ये नाम ऐसे होते है जिससे आपको शक भी ना हो

Internet Worms:- यह Worm नेटवर्क के जरिये फैलता है ये ऐसे ही कंप्यूटर की तलाश में रहते है जिनकी Network Securtiy कमजोर हो

Internet Relay Chat(IRC):- यह Worm Infected फाइल ओर वेबसाइट के link को आपके inbox या chat तक भेजता है ! मान लीजिये अपने किसी link को ओपन कर लिया जिसके बारे म आपको पता नहीं तो उसके माध्यम से ये आपके कंप्यूटर में आ सकता है


Trojan


ट्रोजन को हम एक छल कहें सकते है यह होता कुछ ओर है ओर आपको दिखायेगा कुछ ओर ये अपना रूप बदल कर आता है जैसे:- आप इंटरनेट इस्तेमाल करते है बीच बीच मे काफी बार आपको Advertisment दिखती होगी जैसे की यहाँ क्लिक करो ओर Iphone जीतो यहाँ स्पिन करो या फिर Memory Cleaner के रूप मे आपको दिखता है असल मे वो कोई software या App नहीं होता जिस पर आप Click या download करते हो वो Trojan होता है
  • एक Trojan आपके System की File or Data को डिलीट कर सकता है
  • आपका System लॉक कर सकता है
  • कंप्यूटर बार बार Restart हो सकता है



इन तीनो के अलावा भी कुछ अन्य खतरे (Threats) है

Spyware:- spyware के बारे मे जानने से पहले हमे Key logger Technology के बारे मे जानना होगा key logger एक सॉफ्टवेयर है जो आपके कंप्यूटर की सभी Details जैसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड का पासवर्ड आपके ऑनलाइन बैंकिंग का पासवर्ड आप इंटरनेट पर क्या सर्च आपके Mail, ID , Documents इत्यादि को ये रिकॉर्ड करता रहता है ओर आपके बैंक से पैसे निकाल लेता है
कुछ Anti virus इस सॉफ्टवेयर का पता नहीं लगा पाते लेकिन आपके Window 7 मे जो विंडोज डिफेंडर(Windows Defender) है वो इसका पता लगा लेता है

Scareware:- इसको Crimeware के रूप मे भी जाना जाता है अक्सर आपने देखा होगा की वेब पेज पर आपको Antivirus Alert दिखाते है की आपके सिस्टम मे इतना वायरस है जो की इस सॉफ्टवेयर की मदद से हट जायेगा तो जब आप इस फर्जी एंटीवायरस प्रोग्राम डाउनलोड करते हैं, तो यह आपको सूचित करेगा कि आपके सिस्टम पर वायरस हैं। एंटीवायरस प्रोग्राम क्रेडिट कार्ड नंबर मांगता है, जो आपके सिस्टम को "फिक्सिंग" से पहले भुगतान पर जोर देता है। जब तक आप नंबर नहीं डाल देते या इसको Delete नही कर देते ये नहीं जाता है

उम्मीद करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा और कुछ सीखने को मिला होगा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करे

No comments:

Post a Comment