4 Amazing Websites
इंटरनेट का प्रयोग लगभग सभी करते है रोज इंटरनेट पर कुछ न कुछ नया जुड़ता रहता है ! वैसे तो यहाँ लाखो करोड़ो वेबसाइट है लेकिन आज हम जिन वेबसाइट की बात कर रहे है वो सिर्फ कुछ खास लोगो के लिए ही है तो आइए उन पर नजर डालते है !
James Edition
शोपिंग वेबसाइट तो अपने बहुत तरह की देखी होगी जैसे की Amazon,Walmart, Alibaba Etc..... लेकिन James Edition सबसे अलग ओर सबसे महंगी है
इस वेबसाइट पर आपको 10 हजार डॉलर की घडी(Watch) से लेकर 18 मिलियन डॉलर के प्राइवेट जेट(private plane) तक सब कुछ मिल जायेगा यह वेबसाइट उन लोगो के लिए है जिन्हे ये नहीं पता की उनको अपना पैसा कहा खर्च करना है ऐसे अरबपति जिनके पास बेशुमार दौलत है !
Luxy
आज के समय मे इंटरनेट पर बहुत सारी Dating वेबसाइट ओर Apps आपको आसानी से मिल जायेगे लेकिन क्या अपने ऐसी वेबसाइट देखी है जहां पर बस करोड़पति और अरबपति हो जी हां सही सुना अपने Luxy एक ऐसी ही वेबसाइट है यहाँ पर अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए आपके पास कम से कम 1 मिलियन डॉलर की कुल सम्पंती होनी चाहिए
Amazing Websites |
Rich Kids
ये एक Social Networking Site है जो केवल अमीर लोगो के लिए है इस साइट पर अकाउंट बनाने के लिए one month Subscription Cost 1000 यूरो है भारतीय रुपए मे लगभग 83,822 प्रति महीने आपको इतने पैसे देने होंगे तभी आप इस साइट पर account बना सकते है !
यह वेबसाइट Client की असाधारण मांगो को पूरा करने के लिए जानी जाती है ये आपको सभी तरह के Goods and Services उपलब्ध करवाएगी आइए एक उदहारण लेते है इस सेवा ने एक बार Client के विवाह प्रस्ताव (Marriage Proposal) के लिए पूरे सिडनी बंदरगाह पुल को बंद कर दिया था अगर पैसा आपके लिए समस्या नहीं है तो ये आपके लिए कोई समस्या आने नहीं देंगे
तो ये थी 4 Amazing Website आशा करता हूँ आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करे
No comments:
Post a Comment