10 Useful Websites
दुनिया बहुत तेज़ी से डिजिटल होती जा रही है इंटरनेट का प्रयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है रोज़ कुछ न कुछ नया जुड़ता रहता है इस इंटरनेट की दुनिया मे इसी दुनिया से आज हम आपके लिए कुछ ऐसी वेबसाइट लेकर आये है जिनका नाम आपने शायद ही सुना होगा और ये आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है तो चलिए देखते है 10 Useful Websites
1. Super cook
क्या आपको खाना बनाना अच्छा लगता है...? आपको पसंद है रोज अलग अलग तरह की डिश बनाना तो Supercook वेबसाइट आपके लिए ही बनी है!
कई बार ऐसा होता है हम जो खाना चाहते है उसके लिए हमारे पास प्राप्त सामग्री(Ingredints) नहीं होती है या फिर हमे कुछ नया खाना होता है तो supercook पर आपको सारे जवाब मिल जायेगे यहाँ पर आप अपने हिसाब से जो सामग्री आपके घर पर उपलब्ध है उस हिसाब से आप यहाँ कुछ भी बना सकते है आप हज़ारो तरह के कॉम्बिनेशन बना सकते है आपको यहाँ डिटेल्स मे सभी रेसिपीज (Recipes) मिल जाएगी
अब देर किस बात की जाओ और अपने अंदर बैठे कुक को जगाओ घर पर सबको नयी डिश बना कर खिलाओ
2. Mathway
मै ये नही पूछूँगा की आपको मैथ्स पसंद है या नहीं ज्यादातर लोगो को मैथ्स पसंद नहीं होती है लेकिन क्या करे पढ़नी तो पड़ती है Mathway एक ऐसी वेबसाइट है जहां आपको Basic मैथ्स से लेकर Trigonometry,Calculus आदि से सम्बंधित सभी तरह के प्रश्नो के उत्तर मिल जायेगे
ये वेबसाइट सभी लोगो के लिए उपयोगी है एक बार तो विजिट करना बनता है !
3. Ptable
Periodic Table के बारे मे अपने सुना जरूर होगा और लाइफ मे एक बार तो पढ़ा ही होगा एग्जाम के समय मे साइंस के छात्रों के लिए इसको याद करना आसान नहीं होता है Ptable वेबसाइट आपको टेबल तो याद नहीं करवाएगी लेकिन आपके लिए इसको आसान जरूर बना देगी यहाँ आपको पीरियाडिक टेबल से सम्बंधित सभी जानकारी एक ही जगह आसानी से मिल जाएगी
4. Ninite
वैसे तो इंटरनेट पर काफी सारी वेबसाइट है जहा से आप अपने कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है लेकिन एक जगह ही सारे सॉफ्टवेयर ढूंढ़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है बार बार सर्च करना लेकिन Ninite पर आपको लगभग सभी पॉपुलर सॉफ्टवेयर के लेटेस्ट अपडेटेड version आपको यहाँ पर मिल जायेगे
दूसरी बड़ी बात ये की यह काफी Secure वेबसाइट इस पर ट्रस्ट (Trust) किया जा सकता है तो जाइए और अपडेटेड सॉफ्टवेयर डाउनलोड कीजिये वो भी फ्री(Free) मे
5. Duolingo
अगर आपको नई नई भाषाएँ सिखने का शौक है तो आपको Duolingo वेबसाइट काफी पसंद आएगी शायद आप मे से कुछ लोगो ने इसका नाम सुना हो इस वेबसाइट पर आप कोई भी भाषा बहुत ही आसानी ओर काफी दिलचस्प तरीके से सीखायी जाती है
इसकी एप्लीकेशन भी है जो आपको Playstore पर आसानी से मिल जाएगी मोबाइल हो या कंप्यूटर जिस पर भी आप सीखना चाहें आसानी से सीख सकते है !
6. Print What You Like
कुछ साइट्स ऐसी होती है जिन पर राइट क्लिक का ऑप्शन नहीं आता आप वहा से कुछ कॉपी पेस्ट नहीं कर सकते ऐसे मे हम क्या करे आप मे कुछ लोग कहेंगे की स्क्रीनशॉट ले सकते है लेकिन अगर हमे पूरा वेब पेज चाहिए ऊपर से नीचे तक और उसमे कॉपी पेस्ट(Copy-Paste) का ऑप्शन भी नहीं है ऐसे मे हम क्या करे
तो आप Print What You Like वेबसाइट पर जा सकते है बस आपको जिस वेब पेज का प्रिंट चाहिए आपको उसका URL कॉपी करना है और वेबसाइट पर पेस्ट कर देना है फिर आप इसको PDF या HTML मे save कर ले
7. PDF Escape
आप यहाँ फ्री में अपने PDF डॉक्यूमेंट को एडिट(Edit) कर सकते है यहाँ पर इमेज(Image) को भी हटाया या लगाया जा सकता है आप चाहें तो इसका सॉफ्टवेयर भी डाउनलोड कर सकते है उसका Free version या Paid version में से कुछ भी इस्तेमाल कर सकते है या सीधा ऑनलाइन भी इस्तेमाल कर सकते है
8. Skiplagged
अगर आपको घूमने का शौक है आप प्लेन से काफी यात्राए करते है तो एक बार Skiplagged पर नज़र मार सकते है यहाँ पर आपको सस्ती फ्लाइट टिकट मिल जाएगी जैसे Make My Trip पर आपको ढेरो ऑफर मिलते है उसी प्रकार आपको यहाँ भी सस्ती फ्लाइट टिकट मिलेगी
9. Flightrader24.com
ये एक फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट और एप्लीकेशन है यहाँ आपको किसी भी फ्लाइट से सम्बंधित डिटेल्स आसानी से मिल जाएगी जैसे की फ्लाइट कहा जा रही है अगर देर से आ रही तो कितना देर से आएगी इस तरह की सभी सूचना आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगी
ज़्यादा एडवांस फीचर को अनलॉक करने के लिए आपको पैसे देने होंगे वैसे फ्री Version भी इस्तेमाल कर सकते है
10. Codecademy
अगर आपको कोडिंग में दिलचस्पी है और आप सीखना चाहते है लेकिन समझ नहीं आ रहा कब, कहा और कैसे शुरू करे तो आप एक बार Codecademy पर जरूर जाए यहाँ पर आपको Web Devlopment , Programming सभी कुछ सीखाया जायेगा यहाँ पर आप फ्री क्लास ले सकते है फिर आपको लगे अगर की आगे करना है तो पैसे देकर कर सकते है जो की एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है
Bonus
यहाँ आपको हर तरह के हर डिज़ाइन के पेपर मिल जायेगे यहाँ लगभग 30-40 category मिल जाएगी
Cool and Useful Websites |
सुरक्षित खोज(Safe Search):- Kiddle सर्च इंजन के परिणामों में दिखाई देने वाली साइटें पारिवारिक अनुकूल आवश्यकताओं को पूरा करती हैं, क्योंकि यह स्पष्ट या भ्रामक सामग्री वाले साइटों को फ़िल्टर करते हैं। जिस कारण ये बच्चो के लिए पूरी तरह सुरक्षित है यहाँ पर कोई भी ऐसी साइट्स ओपन नहीं होती जो बच्चो के लिए अनुकूल नहीं है!
आशा करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करे
No comments:
Post a Comment