Internet ki Khoj Hindi Me

Translate

Breaking

Showing posts with label computer. Show all posts
Showing posts with label computer. Show all posts

Wednesday, October 3, 2018

October 03, 2018

Difference between RAM and ROM,Volatile and non-volatile Memory In Hindi

Difference Between RAM vs ROM

आज हम बात करेंगे RAM और ROM की सभी ने एक न एक बार दोनों के बारे में सुना होगा ये एक प्राइमरी मेमोरी है। इस लेख में RAM और ROM में क्या अंतर है ये कितने प्रकार की होती है कौन ज्यादा तेज़ है ये सभी चीज़े आज हम जानेगे तो चलिए शुरू करते है।

Difference between RAM and ROM,Volatile and non-volatile Memory In Hindi
Difference between RAM and ROM,Volatile and non-volatile Memory In Hindi 

What is RAM(Random Access Memory)

HDD और SSD के बाद RAM सबसे जरूरी और बड़ी मैमोरी है जो कंप्यूटर हार्डवेयर पर मौजूद है। Real time में CPU द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे प्रोग्राम और Data को स्टोर करने के लिए RAM का उपयोग किया जाता है। RAM में कई बार Data को पढ़ा, लिखा और मिटाया(Read,Write and Erased) जा सकता है। 

RAM एक Volatile मेमोरी है जिसका मतलब ये स्थिर नहीं है जैसे ही आपका सिस्टम ऑफ होता है वैसे ही आपका सारा प्रोग्राम और डेटा मिट जाता है जो भी अपने save नहीं किया। जैसे मान लीजिये आप MS Office पर काम कर रहे है और अपने उस फाइल को save नहीं किया और अचानक बिजली जाने के कारण आपका सिस्टम बंद हो जाता है तो ऐसे में आपकी वो फाइल erase हो जाएगी क्योकि वो RAM में save थी। 

RAM कंप्यूटर की सबसे तेज़ और महंगी मेमोरी है। RAM दो प्रकार की होती है Static RAM और Dynamic RAM शॉर्ट में इसको SRAM और DRAM कहते है। 
Static RAM को data बनाए रखने के लिए बिजली के निरंतर प्रवाह की जरूरत पड़ती है। SRAM जो है DRAM की तुलना में तेज़ है और अधिक महंगा है , इसको कंप्यूटर के लिए कैश मेमोरी के रूप में प्रयोग किया जाता है।  वही, दूसरी तरफ Dynamic RAM को data बनाए रखने के लिए बार बार रिफ्रेश होता है। SRAM की तुलना में DRAM सस्ती और धीमी है।   

What is ROM(Read Only Memory)

जैसा की नाम से ही समझ आ रहा है Read Only Memory(ROM) एक ऐसी मेमोरी है जिसे हम केवल Read कर सकते है। CPU सीधे ROM मेमोरी तक नहीं पहुंच सकता है, data को पहले RAM में ट्रांसफर किया जाता है, फिर CPU RAM से उस data तक पहुंच सकता है। 

ROM बूटस्ट्रैपिंग ( कंप्यूटर को boot करने की प्रकिया) के दौरान आवश्यक निर्देश(instruction) को स्टोर करता है। ROM को Modify नहीं किया जा सकता है। ROM एक non-Volatile मेमोरी है जिसका मतलब ये स्थिर है। आपका सिस्टम ऑफ हो या ऑन हो ROM के अंदर data वैसे ही रहता है जैसे कि पहले था। 

ROM की capacity RAM की तुलना में कम होती है , यह RAM की तुलना में धीमा और सस्ता है। ROM तीन प्रकार की होती है 

Types Of ROM 

PROM(Programmable ROM)- PROM के अंदर हम डाटा को सिर्फ एक बार Modify कर सकते है एक से ज्यादा बार नहीं। 

EPROM(Erasable And Programmable ROM)- EPROM  को कितनी भी बार मिटा कर data को modify किया जा सकता है। इसको Ultra Violet Light के जरिए मिटाया जाता है जिसमे लगभग 40 मिनट तक लग जाते है। 

EEPROM(Electrically Erasable And Programmable ROM)- इसमें इलेक्ट्रिकल द्वारा data को 10 हजार बार मिटाया जा सकता है जो की सिर्फ 4 से 10 मिलीसेकंड में हो जाता है। 


अब देखते है मुख्य रूप से RAM और ROM में क्या अंतर् है -

Data  

RAM के अंदर data स्थायी नहीं होता और इसे कई बार बदला जा सकता है। 
ROM के अंदर data स्थायी होता है और इसको बदला जा सकता है लेकिन सीमित संख्या में। 

Speed 

RAM की स्पीड  अधिक होती है। 
ROM की स्पीड RAM की तुलना में काफी धीमी है। 


CPU Interaction 

CPU सीधा RAM के स्टोर data को Access कर सकता है। 
लेकिन ROM के साथ CPU ऐसा नहीं कर सकता, ROM से Interaction के लिए पहले RAM में डाटा कॉपी होता है। 

Size And Capacity 

RAM का साइज और कैपेसिटी ज्यादा होती है।  
ROM का साइज और कैपेसिटी कम होती है। 

Usage 

RAM एक प्राइमरी मेमोरी है जिसका प्रयोग data को अस्थिर रूप से स्टोर करने के लिए किया जाता है इसके आलावा इसका प्रयोग CPU Cache(SRAM ) मेमोरी के रूप में भी किया जाता है।
ROM का प्रयोग फर्मवेयर में होता है जैसे की BIOS or UEFI, RFID  tags, Microcontroller, Medical Device और उन स्थानों पर जहा एक छोटा और स्थायी मेमोरी की आवश्यकता है। 

Cost 

RAM महंगी होती है ROM की तुलना में। 
ROM सस्ती होती है RAM की तुलना में। 


RAM Volatile मेमोरी है और ROM non-Volatile मेमोरी है। 

RAM और ROM दोनों ही अपनी जगह जरूरी है अगर CPU प्रोसेसिंग के लिए RAM महत्वपूर्ण है तो कंप्यूटर boot करने के लिए ROM जरूरी है। ROM को हम जितना कम आंकते है असल में ऐसा है नहीं SSD, USB Drive, SD card आदि इन सभी स्टोरज मीडिया पर हमे मिली Flash memory EEPROM का एक Advanced Implimentation है। जिसके जरिए हम डाटा को बार बार write/read कर सकते है।  
तो यह था RAM और ROM के बीच अंतर 


Tuesday, September 18, 2018

September 18, 2018

VLC Media Player Shortcut Key


 VLC Media Player Shortcut Key

अगर हम बात करे की विंडोज के लिए सबसे अच्छा या सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मीडिया प्लेयर कौन सा है, जो  नाम सबसे पहले  दिमाग़ मे आता है वो है  VLC  मीडिया प्लेयर इसका मुख्य कारण यह भी है की जब डिफ़ॉल्ट मीडिया प्लेयर विभिन्न वीडियो चलाने मे असफल रहा जिसमे कुछ अलग प्रारूप(Formats) होते थे जैसे -AVI, FLV, MP4 , 3GP इत्यादि , लेकिन शुरू से ही VLC वहां था जो लगभग सभी प्रारूप(Formats) मे चल जाता है ! यही मुख्य कारण है लोग VLC को इतना ज्यादा इस्तेमाल करते है इसके अलावा इसमें बहुत सारी विशेषताएं है जो इसे अलग बनाता है !
चूँकि हम में से ज्यादातर लोग VLC का प्रयोग करते है इसलिए इसको आसान बनाने के लिए और आपके मूवी के अनुभव को बेहतर करने के लिए हम कुछ VLC  कीबोर्ड शॉर्टकट लाये है जो आप मूवी देखते समय इस्तेमाल कर सकते है, तो चलिए देखते है

VLC Shortcut keys  


1. Press "F"-    जब आप VLC मे कोई मूवी चलाते है और अगर वह छोटी विंडो में ओपन हो तो, F दबा कर उसको फुल स्क्रीन मोड में चला सकते है, वह भी सरल तरीके से 

2.Press "A"-   पहलू अनुपात(Aspect Ratio) को बदलने के लिए A दबाएं VLC में पहलू अनुपात वीडियो चलाने वाली स्क्रीन की चौड़ाई और ऊंचाई का अनुपात(Ratio) है कई बार अपने देखा होगा की वीडियो तो फुल स्क्रीन मोड में प्ले हो जाती है लेकिन ऊपर और नीचे या फिर लेफ्ट-राइट साइड में ब्लैक कलर की पट्टी दिखाई देती है,प्रेस A के जरिये आप उसको ठीक कर सकते है 

3.Press "Space"- यदि आप एक वीडियो या मूवी देख रहे है और अचानक आपको कोई काम करना पड़ जाये ओर आप किसी भी दृश्ये को मिस नहीं करना चाहते तो space बटन दबा कर आप उस वीडियो को रोक सकते है,फिर से शुरू करने के लिए भी space बटन दबाएं

4.Press "S"- यदि आप प्लेबैक को रोकना चाहते हैं लेकिन VLC को बंद नहीं करना चाहते हैं, तो बस "S" दबाएं और प्लेबैक बंद कर दिया जाएगा

5.Press -/+ यदि आप वीडियो की गति को तेज़ या धीमा करना चाहते है तो "-/+" दबाएं, अगर वीडियो को धीमा करना है तो "-"(माइनस साइन) दबाएं और अगर आप वीडियो को तेज़ करना चाहते है तो "+" (प्लस साइन) दबाएं 

6.Press "M"- अगर आप एक मूवी या गाने देख रहे हो ओर तभी अचानक आपका फ़ोन बज जाये और आपको वो सीन मिस नहीं करना है तो आप "M" दबाएं इससे आपकी वीडियो Mute हो जाएगी


7.Press "T"- कितना समय शेष रहे गया है वीडियो समाप्त होने में या फिर वीडियो कितनी लंबी है ये सभी डिटेल्स आप "T" को दबा कर देख सकते है, यह वीडियो के ऊपरी दाएं कोने में शो होगा

8..Press "Ctrl+E"- अगर आप VLC में खुद से ऑडियो/वीडियो एडजस्ट करना चाहते है तो बस "Ctrl+E" को दबाएं, ऑडियो/वीडियो सेटिंग्स आपके सामने खुल जाएगी 

9.Press "N" and "P"- यदि आपने VLC प्लेलिस्ट में कई वीडियो या गाने जोड़े हुए है और आप पिछले या अगले गाने को चलाना चाहते है 
अगले(Next) गाने या वीडियो के लिए "N" दबाएं और पिछले(Previous) गाने या वीडियो के लिए "P" दबाएं 


VLC Media Player Shortcut Key
VLC Media Player Shortcut Key



ऊपर दिए गए कीबोर्ड शॉर्टकट के अलावा कुछ और कीबोर्ड  शॉर्टकट भी है जो नीचे दिए गए है :- 

  1. Shift + Right Arrow - वीडियो को 3 सेकण्ड्स आगे करने के लिए 
  2. Shift + Left Arrow  - वीडियो को 3 सेकण्ड्स पीछे करने के लिए
  3. Ctrl + Right Arrow - वीडियो को 1 मिनट आगे बढ़ाने के लिए
  4. Ctrl + Left Arrow -  वीडियो को 1 मिनट पीछे करने  के लिए
  5. Alt + Right Arrow - वीडियो को 10 सेकण्ड्स आगे बढ़ाने के लिए
  6. Alt + Left Arrow -  वीडियो को 10 सेकण्ड्स पीछे करने के लिए
  7. Alt + M - मीडिया मेनू खोलने के लिए   
  8. Alt + L - प्लेबैक मेनू खोलने के लिए
  9. Alt + S - Subtitle मेनू खोलने के लिए
  10. Alt + O - टूल्स मेनू खोलने के लिए
  11. Alt + I - View मेनू खोलने के लिए
  12. Alt + A - ऑडियो मेनू खोलने के लिए
  13. Alt + H - हेल्प मेनू खोलने के लिए
  14. Alt + V - वीडियो मेनू खोलने के लिए
  15. Ctrl + Q - VLC को बंद करने के लिए
  16. Ctrl + Up Arrow - आवाज ज्यादा करने के लिए 
  17. Ctrl + Down Arrow - आवाज़ कम करने के लिए 
  18. Shift + F - स्क्रीनशॉट लेने के लिए 

तो यह थी कुछ शॉर्टकट keys जिससे आपको मदद मिलेगी और आपके काम को आसान बनाएगी  आशा करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा  कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करे