Internet ki Khoj Hindi Me

Translate

Breaking

Showing posts with label Internet. Show all posts
Showing posts with label Internet. Show all posts

Sunday, September 30, 2018

September 30, 2018

WordPress vs HTML Which One Is Better...?? (2018)

WordPress vs HTML

क्या आप अपनी खुद की Website बनाने का सोच रहे है जो आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में मदद करे। इन दिनों हमारे पास ऐसी Website बनाने के लिए बहुत सारे विकल्प है लेकिन जो दो नाम सबसे पहले हमारे दिमाग में आते है जिसके जरिए हम अपनी Website बना सकते है वो है WordPress और HTML
लेकिन कई बार लोग इन दोनों में कंफ्यूज हो जाते है की WordPress बेहतर है या HTML बेहतर है तो आज हम इस लेख में जानेगे की WordPress और HTML क्या है.. ? दोनों में क्या बेहतर है और हमे इनमे से किसका इस्तेमाल करना चाहिए।

WordPress 

WordPress एक मुफ्त CMS (Content Management System) है जो आपको इसकी संरचना के आधार पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाने की अनुमति देता है। WordPress का Interface काफी User Friendly होता है जिसको इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसमें काफी सारे फीचर्स होते है जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को एक प्रोफेशनल लुक देते है। 

HTML 

HTML (Hyper Text Markup Language) यह एक Programming Code Language है जो आपको किसी पेज पर जानकारी प्रदर्शित(Display) करने की अनुमति देता है। आमतौर पर आपको अपने व्यवसाय के लिए एक HTML वेबसाइट बनाने के लिए  वेब डेवलपर की आवश्यकता होती है। वे आपकी वेबसाइट बनाने के लिए HTML, CSS, JavaScript, और कुछ अन्य तकनीकों का उपयोग करता है इसके अलावा अगर आपको कोडिंग में दिलचस्पी है और आप इसको सीखना चाहते है  तो आप भी इसको सीख सकते है ज्यादा मुश्किल नहीं है  और खुद से अपनी पसंद की वेबसाइट बना सकते है। 

अब बात करते है WordPress और HTML में क्या फर्क है और दोनों में से क्या बेहतर है। 

Updates 

WordPress में अपडेट करना काफी आसान होता है बस आपको WordPress वेबसाइट पर लॉग इन करना होता है।  इसका इंटरफ़ेस काफी आसान होता है जिससे की यूजर को कोई भी चीज़ अपडेट करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है। 
वही अगर दूसरी तरफ देखे तो अगर आप HTML/CSS के बारे में नहीं जानते या अपने अभी सीखना शुरू किया है तो अपडेट करना बहुत मुश्किल हो सकता है। आपको नए पेज को जोड़ना या फिर कोई पुराना Content अपडेट या कोई फोटो और वीडियो अपलोड करना ऐसे छोटे छोटे कामो के लिए भी आपको एक वेब डेवलपर की आवश्यकता पड़ेगी। 

Theme Or Templates 

केवल WordPress फाइल को Theme कहा जाता है। WordPress पर आपको हजारो Theme मिलेगी इन सभी Theme को एक Database में Store किया जाता है और एक साथ जुड़े होते है, ताकि आप सरल तरीके काफी सारी Theme एक साथ देख सके। 
HTML तकनीक पर आधारित डिज़ाइन को टेम्पलेट कहा जाता है और इसे किसी भी HTML Editor में Edit कर सकते है। HTML टेम्पलेट्स को WordPress में इंस्टॉल नहीं किया जा सकता है क्योकि इसकी संरचना में WordPress CMS (Content Management System) नहीं है।

SEO Friendly 

कोई वेबसाइट SEO Friendly है या नहीं इसे देखने के लिए हमे उस वेबसाइट की Layout और Plug-In को देखना होता है 
WordPress की बात की जाए तो यहाँ पर Layout और Plug-In करना काफी आसान है Layout मतलब जो वेबसाइट का Structure होता है उसको कहते है की वेबसाइट कैसी दिख रही है और Plug-In जैसे Follow, Google search, Pages, Logo, Translation, Profile आदि  इनको अपनी वेबसाइट पर Add करना आसान होता है। 
वही HTML में Layout और Plug-In करना काफी मुश्किल होता है इसमें हमे सब कुछ खुद से करना पड़ता है। इसका मतलब ये नहीं है की यह SEO Friendly नहीं है बस इसमें हमे सभी कोडिंग खुद से करनी पड़ती है जिसके लिए हमे वेब डेवलपर की जरूरत पड़ती है या फिर खुद एक्सपर्ट बनना पड़ेगा। 

Time And Cost 

WordPress में Time और Cost कम लगती है। WordPress पर वेबसाइट बनाने में आपको ज़्यादा समय नहीं लगता है अगर आप किसी से वेबसाइट बनवाते हो तो वो आपको ज्यादा से ज्यादा 2 से 3  दिन में बना कर दे देगा और इसकी Cost भी कम आएगी।
वही अगर हम बात करे HTML की तो यहाँ पर Time और Cost दोनों ज्यादा लगता है। HTML में वेबसाइट बनाने में 10-15 दिन भी लग सकते है ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कैसी वेबसाइट बनवानी है उसी हिसाब से आपकी Cost भी आती है। लेकिन चाहे आप Basic वेबसाइट बनवाएं या फिर Advanced HTML में Time और Cost दोनों ज्यादा ही आती है।

Security 

WordPress खुद अपनी Security के ऊपर काम करता है। सारा कंट्रोल WordPress के हाथ में होता है। 
लेकिन HTML में ऐसा नहीं होता यहाँ पर वेबसाइट की Security के ऊपर आपको खुद काम करना पड़ता है।


WordPress vs HTML Which One Is Better...?? Website
WordPress vs HTML Which One Is Better...??


HTML or WordPress... ??? Which One Is Better 

जैसा की आपने देखा की HTML में हमे सभी चीज़े खुद से करनी पड़ती है जो की एक नार्मल इंसान के लिए मुश्किल होगा जिसने अभी कोडिंग सीखना शुरू किया होगा और दूसरी तरफ WordPress जहा पर सब कुछ काफी आसान है HTML की तुलना में। हमने आपको HTML और WordPress में अंतर बता दिया लेकिन आपके लिए कौनसी सही है चलिए उस पर भी नज़र डालते है।

अगर आपको एक Simple या Basic  वेबसाइट बनानी है तो आप WordPress का इस्तेमाल कर सकते है  लेकिन अगर आपके दिमाग में कोई Idea है जैसे मन लीजिये आपको एक बहुत बड़ी E-Commerce  वेबसाइट बनानी है तो आप Hardcore कोडिंग यानि HTML का प्रयोग कर सकते है।

अगर आप WordPress में  वेबसाइट पर काफी ज्यादा Plug -In का प्रयोग कर रहे हो और आपकी वेबसाइट थोड़ी बड़ी है, तो आपकी वेबसाइट Heavy हो सकती है जिस कारण वो थोड़ी धीमी हो सकती है।
अगर आपको काफी सारे Plug -In का प्रयोग करना है तो आप HTML में वेबसाइट बना सकते है क्योकि यहाँ पर आप अपने Plug-In के साइज को अपने हिसाब से Adjust कर सकते है।

अगर आपको कोडिंग में दिलचस्पी है और आप उसको सीख रहे है तो HTML आपके लिए बेस्ट है। HTML की कोडिंग सीखने से ये लाभ होता है की अगर आप WordPress पर भी काम कर रहे है तो वहा पर  Customize का ऑप्शन आता है। तो ये सब आप तभी ककर सकते है अगर आपको कोडिंग आती होगी।

आशा करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की HTML और WordPress में क्या अंतर है और आपके लिए क्या बेहतर है।   

Thursday, September 27, 2018

September 27, 2018

Internet "Black World" What Is Surface Web, Deep Web And Dark Web

Internet "Black World" What Is  Surface Web, Deep Web And Dark Web

 हम सभी लोग इंटरनेट का प्रयोग करते है और आगे भी करते रहेंगे इसका प्रयोग बढ़ता ही जाएगा कम नहीं होगा लेकिन, क्या आप जानते है... ?? इंटरनेट की दुनिया कितनी विशाल है। असल में, हम केवल इंटरनेट का 4%  भाग ही इस्तेमाल करते है, हे न चौकाने वाली बात। बाकि के भाग को तीन हिस्सों में रखा गया है जिसे हम नीचे लिखे हुए नामो से बुलाते है-

  1. Surface Web 
  2. Deep Web 
  3. Dark Web

क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है की इंटरनेट कितना विशाल है, देखा जाए तो इंटरनेट पर लगभग 1 बिलियन से भी ज्यादा वेबसाइट मौजूद है और हर दिन हज़ारो नई साइट लॉन्च होती रहती है, अरबों वेबसाइट होने के बावजूद भी ये 4% हिस्सा भरा नहीं है।
 इंटरनेट जिसे हम Surface Web कहते है उसका केवल 4% हिस्सा ही इस्तेमाल करते है बाकी 96%  Deep Web और Dark Web में आता है और अगर हमे इसका इस्तेमाल करना है तो हमे Advanced Tools की आवश्यकता पड़ेगी। तो चलिए जानते है इंटरनेट की काली दुनिया के बारे में

Surface Web 

Surface Web जिसे हम Visible Web भी कहते है ये WWW( World Wide Web) का ऐसा हिस्सा है जो सभी लोगो के लिए आसानी से उपलब्ध है जिसे हम इस्तेमाल करते है जैसे गूगल, बिंग, फेसबुक,याहू ऐसी कोई भी चीज़ जिसे हम आसानी से चला सके ये सारी वेबसाइट Surface Web में ही आती है ये नार्मल इंटरनेट है जो सबके लिए उपलब्ध है 
जितनी भी चीज़े वेबसाइट या वेब पेज Index होते है गूगल  में वो Surface Web में आते है। एक बात और  Surface Web की सभी Website हम Deep और Dark Web में चला सकते है लेकिन Deep और Dark Web की Website हम Surface Web में नहीं चला सकते।  

Deep Web 

Deep Web जिसको Invisible और Hidden Web भी कहा जाता है। Deep Web के अंतर्गत वह सभी पेज या वेबसाइट आती  है जिन्हे सर्च इंजन पर सर्च नहीं कर पाते लेकिन यह चीज़े वहां होती है। इसको सभी लोग Access नहीं कर सकते जैसे की आर्मी, पुलिस , बैंक , साइंटिफिक रिसर्च, CBI इत्यादि इन सभी के वेब पेज या वेबसाइट हम Access नहीं कर सकते जब तक हमारे पास इसका ID पासवर्ड न हो।  कोई भी ऐसा  डाटा या नेटवर्क जो गुप्त या निजी हो हम उसे बिना Admin के मर्ज़ी से नहीं देख सकते।
जैसे की अगर आप किसी बैंक की details देखने की कोशिश करेंगे तो आप नहीं देख सकते जब तक की आपको ID पासवर्ड न पता हो या फिर आप उसके  Admin न हो। तो कहना का मतलब यही है की चीज़े हमारे सामने होने के बावजूद भी हमे नज़र नहीं आती क्योकि कोई भी सर्च इंजन इन Sites या Web Pages को Index ही नहीं करता है, बस कुछ Specific लोग ही इसको Access कर सकते है।
देखा जाए तो Deep Web  कानून के दायरे में रहकर ही काम करता है इसको हम Protection वेब भी कहे सकते है क्योकि वेबसाइट या वेब पेज को Protect करता है।

Dark Web 

कुछ सालो पहले तक Deep Web और Dark Web को एक ही समझा जाता था लेकिन गैरकानूनी गतिविधियो के बढ़ने से इन्हे 2 भागो में बांट दिए गया। Dark Web जो है वो  Deep Web का ही एक हिस्सा है। Deep Web के उलट Dark Web में सभी गैरकानूनी गतिविधियां होती है। 

चेतावनी - यह पोस्ट सिर्फ समझाने के मकसद से लिखा जा रहा  है Dark Web पूरी तरह से  गैरकानूनी है अगर कोई भी इसका इस्तेमाल करता है तो वो इसका जिम्मेदार खुद होगा। 
Difference Between Surface Web, Deep Web And Dark Web,Internet
Internet World What Is  Surface Web, Deep Web And Dark Web
Dark Web को हम इस तरह समझ सकते है जैसे की हम अपने मोबाइल को Root करते है उस पर अपना पूरा कंट्रोल कर लेते है ठीक उसी तरह Dark Web में लोग  इंटरनेट की ओर गहराई  में चले जाते  है और इसके जरिये  Illegal काम करते है। इसलिए इसको इंटरनेट की "काली दुनिया" भी कहते है। Dark Web को हम सामान्य सर्च इंजन पर Access नहीं कर सकते है इसके लिए हमे एक स्पेशल ब्राउज़र की आवश्यकता होगी जिसे हम TOR(The Onion Router)  या फिर Tor Browser भी कहते है इसकी मदद से आप अपना IP Address छुपा सकते है। आपको लग रहा होगा ये सब VPN से भी कर सकते है लेकिन ये VPN से अलग है। 
TOR आपको Orot नाम से गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएगा लेकिन सिर्फ इससे बात नहीं बनने वाली आपको एक Proxy Server की भी जरूरत होगी जिसका नाम Orfox है ये भी आपको गूगल प्ले स्टोर में आसानी से मिल जाएगा मोबाइल को Root करना या Dark Web को देखना Illegal नहीं है लेकिन आप उसका कैसे इस्तेमाल करते है सब उस पर निर्भर करता है। 
Dark Web को इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है पकडे जाने पर सीधा जेल हो सकती है। अब हम देखते है कौन सी गैरकानूनी गतिविधियाँ होती है - आतंकवादी गतिविधियाँ, ड्रग्स, हथियार आदि का व्यापार, पोर्नोग्राफी, फ्रॉड सर्विस इत्यादि  ऐसी हजारों चीज़े है जो Illegal है लेकिन Dark Web में वो फिर भी की जाती है। 

अब आपको शायद इन तीनो में फर्क समझ आ गया होगा।  
   

Sunday, September 16, 2018

September 16, 2018

10 Useful Websites

10 Useful Websites 


दुनिया बहुत तेज़ी से डिजिटल होती जा रही है इंटरनेट का प्रयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है रोज़ कुछ न कुछ नया जुड़ता रहता है इस इंटरनेट की दुनिया मे इसी दुनिया से आज हम आपके लिए कुछ ऐसी वेबसाइट लेकर आये है जिनका नाम आपने शायद ही सुना होगा और ये आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है तो चलिए देखते है  10 Useful Websites 


1. Super cook


क्या आपको खाना बनाना अच्छा लगता है...? आपको पसंद है रोज अलग अलग तरह की डिश बनाना तो Supercook  वेबसाइट आपके लिए ही बनी है! 
कई बार ऐसा होता है हम जो खाना चाहते है उसके लिए हमारे पास प्राप्त सामग्री(Ingredints) नहीं होती है या फिर हमे कुछ नया खाना होता है तो supercook पर आपको सारे जवाब मिल जायेगे यहाँ पर आप अपने हिसाब से जो सामग्री आपके घर पर उपलब्ध है उस हिसाब से आप यहाँ कुछ भी बना सकते है आप हज़ारो तरह के कॉम्बिनेशन बना सकते है आपको यहाँ डिटेल्स मे सभी रेसिपीज (Recipes) मिल जाएगी 
अब देर किस बात की जाओ और अपने अंदर बैठे कुक को जगाओ घर पर सबको नयी डिश बना कर खिलाओ 


2. Mathway


मै ये नही पूछूँगा की आपको मैथ्स पसंद है या नहीं ज्यादातर लोगो को मैथ्स पसंद नहीं होती है लेकिन क्या करे पढ़नी तो पड़ती है Mathway एक ऐसी वेबसाइट है जहां आपको Basic मैथ्स  से लेकर Trigonometry,Calculus आदि से सम्बंधित सभी तरह  के प्रश्नो के उत्तर मिल जायेगे 
ये वेबसाइट सभी लोगो के लिए उपयोगी है एक बार तो विजिट करना बनता है !

3. Ptable


Periodic Table के बारे मे अपने सुना जरूर होगा और लाइफ मे एक बार तो पढ़ा ही होगा एग्जाम के समय मे साइंस के छात्रों के लिए इसको याद करना आसान नहीं होता है  Ptable  वेबसाइट आपको टेबल तो याद नहीं करवाएगी लेकिन आपके लिए इसको आसान जरूर बना देगी यहाँ आपको पीरियाडिक टेबल से सम्बंधित सभी जानकारी एक ही जगह आसानी से मिल जाएगी 


4. Ninite 


वैसे तो  इंटरनेट पर काफी सारी वेबसाइट है जहा से आप अपने कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है लेकिन एक जगह ही सारे सॉफ्टवेयर ढूंढ़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है बार बार सर्च करना लेकिन Ninite पर आपको लगभग सभी पॉपुलर सॉफ्टवेयर के लेटेस्ट अपडेटेड version आपको यहाँ पर मिल जायेगे 
दूसरी बड़ी बात ये की यह काफी Secure वेबसाइट इस पर ट्रस्ट (Trust) किया जा सकता है  तो जाइए और अपडेटेड सॉफ्टवेयर डाउनलोड कीजिये वो भी फ्री(Free) मे 


5.  Duolingo 


अगर आपको नई नई भाषाएँ सिखने का शौक है तो आपको Duolingo वेबसाइट काफी पसंद आएगी शायद आप मे से कुछ लोगो ने इसका नाम सुना हो इस वेबसाइट पर आप कोई भी भाषा बहुत ही आसानी ओर काफी दिलचस्प तरीके से सीखायी जाती है 
इसकी एप्लीकेशन भी है जो आपको Playstore पर आसानी से मिल जाएगी मोबाइल हो या कंप्यूटर जिस पर भी आप सीखना चाहें आसानी से सीख सकते है !


6. Print What You Like 


कुछ साइट्स ऐसी होती है जिन पर राइट क्लिक का ऑप्शन नहीं आता आप वहा से कुछ कॉपी पेस्ट नहीं कर सकते ऐसे मे हम क्या करे आप मे कुछ लोग कहेंगे की स्क्रीनशॉट ले सकते है लेकिन अगर हमे पूरा वेब पेज चाहिए ऊपर से नीचे तक और उसमे कॉपी पेस्ट(Copy-Paste) का ऑप्शन भी नहीं है ऐसे मे हम क्या करे 
तो आप  Print What You Like  वेबसाइट पर जा सकते है बस  आपको जिस वेब पेज का प्रिंट चाहिए आपको उसका  URL कॉपी करना है और वेबसाइट पर पेस्ट कर देना है फिर आप इसको PDF या HTML मे save कर ले 


7. PDF Escape 


आप यहाँ फ्री में अपने  PDF डॉक्यूमेंट को एडिट(Edit) कर सकते है  यहाँ पर इमेज(Image) को  भी हटाया  या लगाया जा  सकता  है आप चाहें तो इसका सॉफ्टवेयर भी डाउनलोड कर सकते है उसका Free version या Paid version में से कुछ भी इस्तेमाल कर सकते है या सीधा ऑनलाइन भी इस्तेमाल कर सकते है 


8. Skiplagged


अगर आपको घूमने का शौक है आप प्लेन से काफी यात्राए करते है तो एक बार Skiplagged पर नज़र मार सकते है यहाँ पर आपको सस्ती फ्लाइट टिकट मिल जाएगी जैसे  Make My Trip पर आपको ढेरो ऑफर मिलते है उसी प्रकार आपको यहाँ भी सस्ती फ्लाइट टिकट मिलेगी 

9. Flightrader24.com


ये एक फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट और एप्लीकेशन है यहाँ आपको किसी भी फ्लाइट से सम्बंधित डिटेल्स आसानी से मिल जाएगी जैसे की फ्लाइट कहा जा रही है अगर देर से आ रही तो कितना देर से आएगी इस तरह की सभी सूचना आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगी 
ज़्यादा एडवांस फीचर को अनलॉक करने के  लिए आपको पैसे देने होंगे वैसे फ्री Version भी इस्तेमाल कर सकते है 


10. Codecademy 


अगर आपको कोडिंग में दिलचस्पी है और आप सीखना चाहते है लेकिन समझ नहीं आ रहा कब, कहा और कैसे  शुरू करे तो आप एक बार Codecademy पर जरूर जाए यहाँ पर आपको Web Devlopment , Programming सभी कुछ सीखाया जायेगा यहाँ पर आप फ्री क्लास ले सकते है फिर आपको लगे अगर की आगे करना है तो पैसे देकर कर सकते है जो की एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है 


Bonus 

यहाँ आपको हर तरह के  हर डिज़ाइन के पेपर मिल जायेगे यहाँ लगभग 30-40 category मिल जाएगी


Useful Websites, unique, inetresting,cool
Cool and Useful Websites


सुरक्षित खोज(Safe Search):-  Kiddle  सर्च इंजन के परिणामों में दिखाई देने वाली साइटें पारिवारिक अनुकूल आवश्यकताओं को पूरा करती हैं, क्योंकि यह स्पष्ट या भ्रामक सामग्री वाले साइटों को फ़िल्टर करते हैं। जिस कारण ये बच्चो के लिए पूरी तरह सुरक्षित है यहाँ पर कोई भी ऐसी साइट्स ओपन नहीं होती जो बच्चो के लिए अनुकूल नहीं है!
आशा करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा  कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करे





Monday, September 10, 2018

September 10, 2018

Most Amazing Websites For Rich People

4 Amazing Websites


इंटरनेट का प्रयोग लगभग सभी करते है रोज इंटरनेट पर कुछ न कुछ नया जुड़ता रहता है ! वैसे तो यहाँ लाखो करोड़ो  वेबसाइट है लेकिन आज हम जिन वेबसाइट की बात कर रहे है वो सिर्फ कुछ खास लोगो के लिए ही है तो आइए उन पर नजर डालते है !


James Edition

शोपिंग वेबसाइट तो अपने बहुत  तरह की देखी होगी जैसे की Amazon,Walmart, Alibaba Etc..... लेकिन  James Edition  सबसे अलग ओर सबसे महंगी है 
इस वेबसाइट पर आपको 10 हजार डॉलर की घडी(Watch) से लेकर 18 मिलियन डॉलर के प्राइवेट जेट(private plane) तक सब कुछ मिल जायेगा यह वेबसाइट उन लोगो के लिए है जिन्हे ये नहीं पता की उनको अपना पैसा कहा खर्च करना है ऐसे अरबपति जिनके पास बेशुमार दौलत है !


Luxy 

आज के समय मे इंटरनेट पर बहुत सारी Dating वेबसाइट ओर Apps आपको आसानी से मिल जायेगे लेकिन क्या अपने ऐसी वेबसाइट देखी है जहां पर बस करोड़पति और अरबपति हो जी हां सही सुना अपने Luxy  एक ऐसी ही वेबसाइट है यहाँ पर अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए आपके पास कम से कम 1 मिलियन डॉलर की कुल सम्पंती होनी चाहिए 


amazing websites
Amazing Websites


Rich Kids 

ये एक Social Networking Site है जो केवल अमीर लोगो के लिए है इस साइट पर अकाउंट बनाने के लिए one month Subscription Cost 1000 यूरो है भारतीय रुपए मे लगभग 83,822 प्रति महीने आपको इतने पैसे देने होंगे तभी आप इस साइट पर account बना सकते  है !

यह वेबसाइट Client की असाधारण मांगो को पूरा करने के लिए जानी जाती है ये आपको सभी तरह के  Goods  and Services उपलब्ध करवाएगी आइए एक उदहारण लेते है इस सेवा ने एक बार Client के विवाह प्रस्ताव (Marriage Proposal) के लिए पूरे सिडनी बंदरगाह पुल को बंद कर दिया था अगर पैसा आपके लिए समस्या नहीं है तो ये आपके लिए कोई समस्या आने नहीं देंगे 


तो ये थी 4 Amazing Website आशा करता हूँ आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करे